जयपुर (कायालय संवाददाता)। राजस्थान (Rajastan) में मैं भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) में पार्टी की जीत को लेकर मुख्यमंत्री ने जलेबी बनाई मंगलवार को यहाँ आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा (BJP) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित भाजपा नेता ओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जलेबी भी बनाई। हरियाणा (Haryana) में चुनाव परिणाम पर शर्मा ने कहा कि यह हरियाणा की जनता की जीत हैं और वहां के था की मुख्यमंत्री नायन सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कामों की जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने लूट और झूठ का सहारा लिया लेकिन हरियाणा की जनता ने उसे सबक सिखा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने भ्रम फैलाया लेकिन मोदी के मजबूत नेतृत्व पर हरियाणा जनता ने भरोसा जताया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में आगामी उपचुनावों में भी भाजपा की जीत होगी।