ठाणे । मुंब्रा में एक निजी सहकारी बैंक को 39 लाख रुपये के ऋण के बदले नकली आभूषण गिरवी रखकर कथित रूप से ठगने के आरोप में एक जूलर और कुछ देनदारों सहित 22 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जब देनदारों ने ऋण नहीं चुकाया तो बैंक ने आभूषणों की नीलामी करने की कोशिश की, जिसके बाद इस ठगी का पर्दाफाश हुआ।