कायर्यालय संवाददाता जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को जयपुर (Jaipur) के नाहरगढ़ (Nahargarh) में टाइगर सप्तरी (Tiger Saptari) का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस वैरान उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सरकार नहीं सर्कस बाले बयान पर पलटवार किया। भजनलाल शर्मा ने कहा, गहलोत ने पांच साल सर्कस ही किया है। इन पांच साल में कभी होटल तो कसी ऐसे रहे, इसलिए उन्हें सर्कस दिखता है। भजनलाल ने कहा, आज कल वह सोशल मीडिया पर चहुत बातें लिख रहे हैं। मैं उनको याद दिलाना चाहता हूं कि 10 महीने पीछे चले जाएं और अपनी उन बातों को याद करें। सीएम ने कहा, आदमी जब किसी की तरफ अंगुली करता है तो चार अंगुली उसकी तरफ हो जाती है, तो वह इस बात का ध्यान रखें।
क्या बोले थे गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले दिनों जोधपुर (Jodhapur) में बयान दिया था कि राज्य में सरकार नहीं बल्कि सर्कस (circus ) चल रहा है। जहां एक मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं तो कोई उन्हें मनाने में लगा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है। डेंगू से अधिकारी और आम लोग मर रहे हैं। इस दौरान गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी हमला बोला था। उन्होंने कहा कि उन्हें अब दिल्ली आना-जाना बंद कर देना चाहिए और प्रदेश की जनता का ध्यान रखना चाहिए।