बद्री-केदार श्री कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस शुरू

03 Oct 2024 16:50:43
Shri Kartik Swami Express
 
मुंबई। बद्री-केदार श्री कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस (Shri Kartik Swami Express) ने 270 यात्रियों के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से उत्तराखंड के लिए यात्रा शुरू की। यह ट्रेन 5 अक्टूबर को योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन का संचालन उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और आईआरसीटीसी के सहयोग से किया जा रहा है। यात्रा के अंतर्गत प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा की जाएगी, जिनमें ऋषिकेश, हेलिकॉप्टर द्वारा केदारनाथ, श्री कार्तिक स्वामी मंदिर और बद्रीनाथ शामिल हैं। उत्तर भारत में यह एकमात्र श्री कार्तिकेय स्वामी (मुरुगन) का मंदिर है, जिसका उल्लेख स्कंद पुराण में मिलता है। यह मंदिर रुद्रप्रयाग जिले के कनकचौरी गांव में क्रौंच पर्वत पर स्थित है।
 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल पर खुशी जताई और विभिन्न राज्यों से आए यात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार धार्मिक स्थलों और राज्य के छिपे हुए रत्नों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री कार्तिक स्वामी मंदिर एक तेजी से लोकप्रिय होता तीर्थ स्थल बन रहा है और सरकार आसपास के गांवों में पर्यटक सुविधाओं को बढ़ाने की योजना बना रही है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यह ट्रेन भारत में किसी भी राज्य सरकार द्वारा अपने कम ज्ञात स्थलों, व्यंजनों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई पहली पहल है। ट्रेन के बाहरी हिस्से पर उत्तराखंड के धार्मिक केंद्रों, व्यंजनों, प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों का चित्रण किया गया है।
Powered By Sangraha 9.0