मुंबई। चेम्बूर में साध्वी राकेशकुमारी, साध्वी मलयविभा, साध्वी विपुलयशा व साध्वी चेतस्वीप्रभा के सानिध्य में प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष का शुभारंभ किया गया। साध्वी राकेशकुमारी ने कहा कि प्रेक्षाध्यान शुरू होने के 50 वर्ष समापन पर आचार्य महाश्रमण ने “प्रेक्षा कल्याण वर्ष” की घोषणा की, जिसमें पूरे साल प्रेक्षाध्यान शिविर आदि के माध्यम से जनचेतना को जागृत करने उपक्रम चलाया जायेगा। चित्त की निर्मलता, भावों की विशुद्धि करना प्रेक्षाध्यान का प्रयोजन है। साध्वी मलयविभा ने प्रेक्षाध्यान का प्रयोग कराया। साध्वी विपुलयशा ने संचालन किया। सीमा चोरडिया ने आयोजन की जानकारी दी। प्रशिक्षिका सीमा गोमण्डी भी उपस्थित थी। तेरापंथ सभाध्यक्ष रमेश धोका ने आचार्यश्री के संदेश का वाचन किया।