नागपुर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को पान मसाला, गुटखा खाने और सड़क पर थूकने वालों से निपटने के लिए एक अनोखा आइडिया दिया। गडकरी ने कहा कि पान-मसाला और गुटखा खाकर सड़क पर थूकने वालों की फोटो खींचकर अखबार में छापनी चाहिए। गडकरी गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत को लेकर नागपुर नगर निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसके अलावा, गडकरी ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोग बहुत होशियार हैं। चॉकलेट खाते हैं और उसके रैपर सड़कों पर फेंक देते हैं और वही व्यक्ति जब विदेश जाता है तो चॉकलेट का रैपर अपनी जेब में रखता है। विदेश में अच्छा व्यवहार करता है और यहां सड़क पर फेंक देता है। मंत्री ने कहा कि भारत के लोगों को भी अपने इलाके के रोड को गंदा होने से बचाना चाहिए। कोई भी व्यक्ति खुद से सड़क को गंदा न करे। बता दें कि दो अक्तूबर को पीएम मोदी समेत देश भर में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने दिल्ली में बच्चों के साथ झाड़ू लेकर सफाई की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जनआंदोलन करार दिया और कहा कि ‘विकसित भारत’ की यात्रा में हर प्रयास ‘स्वच्छता से संपन्नता’ के मंत्र को मजबूत करेगा।