मुख्यमंत्री ने खादी वस्त्रों की खरीद की

Pratahkal    03-Oct-2024
Total Views |
khadi 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बुधवार को राजस्थान खादी  एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (Rajasthan Khadi and Village Industries Board) परिसर स्थित खादी प्रदर्शनी (Khadi Exhibition) का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खादी देश की पहचान है। इसके उत्पाद पर्यावरण हितैषी होते हैं तथा हानिकारक रसायनों से मुक्त होते हैं। उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। आमजन इस छूट का लाभ उठाते हुए खादी उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें, ताकि कतिनों एवं बुनकरों को आर्थिक संबल मिल सकें। शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और खादी उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने खादी उत्पादों का क्रय कर यूपीआई माध्यम से भुगतान भी किया। मुख्यमंत्री ने परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।