मुंबई। वीपी रोड पुलिस ने दक्षिण मुंबई में 1.32 करोड़ (1.32 crore) रुपये की नकदी जब्त की है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारी मात्रा में नकदी की आवाजाही के बारे में विश्वसनीय सूचना के आधार पर उन्होंने चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के साथ मिलकर भुलेश्वर इलाके में कार्रवाई करते हुये संदिग्धों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों को वीपी रोड पुलिस स्टेशन लाया गया। जब्त की गई नकदी को आगे की जांच के लिये आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।