मुंबई। साध्वी मंगलप्रज्ञा से तेरापंथ भवन (Terapanth Bhavan) कांदिवली में चातुर्मास की परिसंपन्नता के पश्चात मालाड प्रवास (Malad travel) के लिए समाज बंधुओं ने आग्रह किया। तेरापंथ सभा मालाड अध्यक्ष गणेश लाल कोठारी, कोषाध्यक्ष मांगीलाल धींग, मंत्री सुरेश धोखा, युवक परिषद अध्यक्ष जयंती मादरेचा, महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम कोठारी, मंत्री मीना बापना आदि मौजूद रहे। संचालन दलपत बाबेल ने किया।