जूलर से 47 लाख रुपये की ठगी

28 Oct 2024 10:48:07
Jeweler cheated
 
मुंबई। पायधुनी में स्वर्णाभूषण तैयार करनेवाले कारीगरों द्वारा जूलर से 47 लाख रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। पायधुनी पुलिस ने गुरुवार को ठगी का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी कारीगरों की तलाश शुरू कर दी है।
 
इस मामले में शिकायतकर्ता जूलरी कारोबारी बिजोय जाना ने अब्दुल रहमान स्ट्रीट स्थित एक फैक्ट्री में आभूषण बनाने के लिए 1847.61 ग्राम सोना दिया था। कारखाने से जाना को जो स्वर्णाभूषण तैयार कर दिये गये उसमें 685.720 ग्राम सोना कम था। इस सोने की कीमत 47 लाख है। जाना ने जब इस बारे में पता किया तो पता चला कि कारीगर शामसुंदर और रास महतो ने सांठगांठ कर 685 ग्राम सोने के आभूषण तैयार कर किसी अन्य कारोबारी को बेच दिये हैं। जाना ने इसके बाद तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0