सस्ते सोने का झांसा देकर वकील से ठगी का आरोपी गिरफ्तार

25 Oct 2024 10:51:34
cheap gold
 
मुंबई। सोना देने का दावा कर वकील से ठगी करनेवाले 28 वर्षीय आरोपी हार्दिक सिंह उर्फ राहुल को दहिसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी अपराध में दो अन्य लोगों की संलिप्तता का खुलासा हुआ है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता वकील ने सोशल मीडिया पर सस्ते दाम पर सोना बेचने का विज्ञापन देखा। इस विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर सामने वाले व्यक्ति ने उसे दहिसर बुलाया और कहा कि वह सस्ते में सोना देता है। उसने उनसे एक सौ ग्राम सोने के बिस्किट के लिए सवा पांच लाख रुपये की मांग की थी। वहां जाकर एक युवक ने उनसे नकदी ले ली और 100 ग्राम वजन का सोने का बिस्किट दे दिया। इस सोने की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए वह अपने परिचित जौहरी के पास गए। वहां जाकर उन्हें पता चला कि बिस्किट फर्जी हैं।
Powered By Sangraha 9.0