निवेश के नाम पर ठगी, पुलिस के साइबर सेल की कार्रवाई

21 Oct 2024 15:05:05
Investment fraud
 
नवी मुंबई। आए दिन ठगने के लिए लोग नए-नए हथकंडे अपनाने के मामले सामने आते रहते है। नवी मुंबई में अब ठगने का एक मामला सामने आया है, जहां एक गिरोह ने निवेश में अच्छे रिटर्नस का झांसा देकर ठगी की गई। इस मामले में पुलिस ने निवेश की राशि पर अच्छा रिटर्न का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पनवेल साइबर सेल की पुलिस टीम ने वसई से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं। इस गिरोह ने निवेश की राशि पर अच्छे रिटर्न का लालच देकर नवी मुंबई के नाव्हा शेवा में रहने वाले नागरिकों को 10 लाख रुपए का चूना लगाया, जिसकी शिकायत नाव्हा शेवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी।
 
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
उक्त शिकायत के आधार पर पनवेल पुलिस के साइबर सेल की पुलिस ने इस अपराध की जांच शुरू की गई, उनकी टीम ने जांच शुरू करने के बाद बैंक से खाते की जानकारी लेकर अपराध की जांच शुरू की जिसमें पैसे का भुगतान किया गया था। पुलिस को जानकारी मिली कि यह बैंक खाता वसई-विरार इलाके में है, जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने उक्त इलाके में छापा मारकर योगेश जैन और हिमांशु सेन को हिरासत में ले लिया।
 
विभिन्न बैंकों के मिले 52 क्रेडिट कार्ड
वसई-विरार स्थित एक दुकान में रहने वाले उक्त दोनों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 52 क्रेडिट कार्ड, 17 चेक बुक, 8 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, 3 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 वोटर आईडी कार्ड और फर्जी विजिटिंग कार्ड जब्त किए। पुलिस ने बताया कि उक्त सभी चेक बुक 15 अलग-अलग बैंकों के हैं। इस गिरोह ने कितने लोगों से ठगी की है, इसकी जांच पनवेल पुलिस के साइबर सेल कर रही हैं।
Powered By Sangraha 9.0