करवा चौथ पर सोजतिया पर उमड़ी भीड़

21 Oct 2024 11:40:50
 
 Karva Chauth
 
उदयपुर। करवा चौथ (Karva Chauth) के साथ ही दीपावली (Dipawali) पर्व की शुरुआत हो चुकी है। करवा चौथ के अवसर पर रविवार को सोने (Gold) और चाँदी (Sliver) की जमकर खरीदारी हुई। सोने और चाँदी के भाव गत वर्ष की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत अधिक है किंतु करवा चौथ पर खरीदी के उत्साह में कहीं कमी नहीं दिखाई दी। सोजतिया ज्वैलर्स (Sojatiya Jewelers) के निदेशक डॉ महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि करवा चौथ पर रविवार को जहां नवविवाहित युगल दंपती ने सरप्राइज़ गिफ्ट दिया वहीं कई लोगों ने परिवार सहित डिज़ाइन पसंद करकर सोने और चाँदी की ज्वेलरी खरीदी। मंगलसूत्र अंगूठी, ईयरिंग, नैकलेस के साथ साथ डायमंड तथा जड़ाव पोलकी ज्वेलरी की भी खरीदारी हुई। करवा चौथ पर सोने-चांदी की ज्वेलरी गिफ्ट देने की परंपरा रही है। इसी परंपरा के आधार पर युवाओं ने भी व्रत रखकर अपने जीवन साथी को ज्वेलरी उपहार में दी। दीपावली तथा शादियों की ग्राहकी प्रारंभ हो चुकी है। नेहल सोजतिया ने बताया कि इस बार लेटेस्ट डिज़ाइन डिज़ाइनर कलेक्शन लॉन्च किया गया है।
Powered By Sangraha 9.0