मुख्यमंत्री का विदेश यात्रा से लौटने पर जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री ने जर्मनी एवं यूनाइटेड किंगडम में आयोजित इन्वेस्टर मीट में निवेशकों को किया आमंत्रित

Pratahkal    21-Oct-2024
Total Views |

CM Bhajanlal 
 
जयपुर (कास)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) जर्मनी (Germany) और यनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की विदेशयात्रा (foreign travel) के बाद रविवार को जयपुर (Jaipur) लौटे। शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट (Airport) परिसर में राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों एवं विधायकों सहित उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया। मंत्रिगण और विधायकों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सफल विदेश यात्रा के लिए बधाई दी।
 
इस दौरान जयपुर शहर के प्रमुख स्थानों पर आमजन ने शर्मा का अभिनंदन किया और प्रदेश की आर्थिक समृद्धि एवं विकसित राजस्थान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।
 
उल्लेखनीय है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 (Rajasthan Global Investment Summit-2024) के तहत राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अन्य देशों में इन्वेस्टर मीट और रोड-शो आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शर्मा ने जर्मनी के म्यूनिख और यूनाइटेड किंगडम के लंदन में आयोजित इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लिया और निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
 
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चन्द बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, पशुपालन एवं डेयरी व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह, किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, सांसद मती मंजू शर्मा, सांसद राव राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विधायकगण, जयपुर ग्रेटर मेयर मती सौम्या गुर्जर, जयपुर हेरिटेज मेयर मती कुसुम यादव, जिला प्रमुख जयपुर मती रमा चौपड़ा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।