4 महीने और चार जीत

21 Oct 2024 11:57:41
cricket 
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जब भी क्रिकेट मैच (Cricket Match) होता है तो वह उस टूर्नामेंट (Tournament) का हाईवोल्टेज मैच (High Voltage Match) बन जाता है। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को हार बर्दाश्त नहीं होती। हालांकि बीते छह महीनों में पाकिस्तान को क्रिकेट के हर वर्ग में भारत के हाथों हार मिली है। भारतीय टीम ने पुरूष टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात दी थी। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया था। भारतीय टीम इस मुकाबले में 119 रन पर ढेर हो गई थी और ऐसा लग रहा था कि भारत मैच हार जाएगा। हालांकि गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को जीत दिला दी। इसके बाद इसी महीने महिला वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था। ग्रुप मैच में यह भारत की पहली जीत थी।पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा की 32, हरमनप्रीत कौर की 29 और जेमिमा की 23 रनों की पारी के दम पर 7 गेंद रहते जीत हासिल कर लिया था।
 
भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। शनिवार को बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में तिलक वर्मा की कप्तानी में भारत ने फिर पाकिस्तान को मात दी।
Powered By Sangraha 9.0