राजभाषा पखवाड़ा मनाया

Pratahkal    02-Oct-2024
Total Views |
Rajbhasha fortnight
 
मुंबई। कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम के उप क्षेत्रीय कार्यालय, ठाणे में 14 से 29 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा (Rajbhasha fortnight) मनाया गया। 30 सितम्बर को समापन व पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यालय अध्‍यक्ष सुधाकर सिंह, उप निदेशक (प्रभारी) की अध्‍यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्‍य अतिथि डॉ. मिथिलेश शर्मा, अध्‍यक्ष हिंदी विभाग एवं सहायक प्रोफेसर, आर.जे. कॉलेज, घाटकोपर थीं। पखवाड़े के दौरान विभिन्‍न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समापन समारोह का आरंभ निगम के प्रतीक पंचदीप प्रज्‍जवलन तथा सरस्‍वती वंदना से हुआ। आमोद कुमार, सहायक निदेशक ने गृहमंत्री के संदेश का वाचन किया। सुशील कुमार श्‍यामकुंवर, उप निदेशक ने निगम के महानिदेशक की अपील का वाचन किया। हर्षद सोलंकी, सहायक निदेशक ने हिंदी तथा अन्‍य मातृभाषाओं के प्रयोग तथा उनके संरक्षण के महत्व पर बल दिया। गीतांजलि अंतिल, सहायक निदेशक ने कार्मिकों से बढ़-चढ़ कर हिंदी में काम करने और अन्‍य गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्‍साहवर्धन किया। कार्यालय अध्‍यक्ष सुधाकर सिंह ने हिंदी में हो रहे काम पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहना की।