रूपसागर तालाब में भूमाफिया कर रहे है अवैध कब्जे, पानी आवक मार्ग को किया बाधित
अवैध रूप से प्लानिंग काटकर बना दी कई कॉलोनियां, संघर्ष समिति ने की कार्यवाही की मांग
Pratahkal 02-Oct-2024
Total Views |
उदयपुर. नगर संवाददाता | शहर का प्रमुख तालाब रूपसागर तालाब (Roopsagar pond) को भूमाफियाओं (land mafia) द्वारा धीरे-धीरे कब्जा कर प्लाटिंग काटकर बेच रहे है। तालाब पेटे में अवैध रूप से कई कॉलोनियां बस चुकी और तालाब में पानी के आवक वाले मार्ग को बाधित कर दिया है। यूडीए ने यहां पर सड़के और लाईटें भी लगाकर इन कब्जों को स्थाई करने का प्रयास किया है। इस तालाब को बचाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार रूपसागर तालाब के आस- पास की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है। पूर्व में भी यह तालाब प्रशासन की लापरवाही से भूमाफियाओं ने तालाब पेटे की जमीन (Land) पर कब्जा कर लिया था। तब रूपसागर तालाब संघर्ष समिति ने जन आंदोलन किया था, जिसके परिणाम स्वरूप इस तालाब को चिन्हित कर इसके चारों ओर पिलर लगाए और इस तालाब के बीच में से निकलने वाली दो रोडो को निरस्त किया। वर्तमान में पुनः लापरवाही से यह रूपसागर तालाब मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया है। असामाजिक तत्वों एवं भू- माफियाओं द्वारा इस तालाब की मोखी (जल निकासी) को क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया है ताकि तालाब में पानी खाली हो जावें और भू-माफिया भरवा क्षमता वाले क्षेत्र में प्लानिंग कर भू-खण्ड बेच सकें। रूपसागर तालाब में पानी आवक के मार्गों पर भरावडालकर बाधित किया हैं। यही कारण है कि उदयपुर के सभी तालाब भरने के बावजूद भी यह तालाब अभी तक खाली रह गया है। इस तालाब के जल भराव क्षेत्र में भू-माफियाओं ने भराव डालकर अवैध प्लानिंग कर मकान बनाकर बेच दिए। यूडीए ने भी कोर्ट के आदेशो की धज्जियां उडाते हुए तालाब पेटे में बने अवैध मकानो के बाहर रोड़ लाईटे भी लगा दी है। क्षेत्रिय लोगों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर रूपसागर तालाब की मौखी को सही करवाने और तालाब के जल आवक मार्गों को कब्जो से मुक्त करवाने की मांग की है। साथ ही रूपसागर तालाब के भराव क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा अवैध प्लानिंग काटने की नीयत से डाले गये भराव को तुरंत उठवाकर तालाब को पूर्व की स्थिति में लाने और इसमें लिप्त एवं जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यावाही करने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर रूपसागर विकास समिति ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।