जोधपुर (कासं)। जोधपुर (Jodhapur) विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा मंगलवार को विधि शाखा की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में उपायुक्तगण कंचन राठौड़, मुकेश बारठ, अदिति पुरोहित, दिनेश कुमार मीणा, उपविधि परामर्शी सुरेन्द्र सिंह राठौड़,तहसीलदारगण सहित जेडीए के प्रभारी अधिकारीगण मौजूद रहें।
बैठक में प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा विभिन्न न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों (pending cases) एवं अवमानना व अनुपालना के प्रकरणों की रिपोर्ट प्राप्त कर समीक्षा की गई। आयुक्त द्वारा विभिन्न न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के निर्देश आयुक्त द्वारा बैठक में प्रभारी अधिकारीगण को माननीय न्यायालयों द्वारा निर्णित मुकदमों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश प्रदान किए गए।