राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की 3 ट्रेनों में सफर अब होगा आसान

स्लीपर कोच बढ़े

Pratahkal    19-Oct-2024
Total Views |
Indian Railway 
 
कार्यालय संवाददाता जयपुर । दीपावली (Dipawali) का त्यौहार (Festival) आने वाला है। नौकरी और कारोबार के लिए देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले लोग त्यौहार घर पर मनाना चाहते हैं। इसलिए इन दिनों ट्रेनों (Train) में सीटों की मारामारी चल रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई है। इसी कड़ी में रेलवे ने अब राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की तीन और ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ा दी है। इनमें उदयपुर-खजुराहो, बाड़मेर-मथुरा और वाड़मेर-दिल्ली ट्रेन शामिल है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दीपावली पर बढते यात्रीभार के मद्देनजर लगातार विभिन्न ट्रेनों में कोच बढ़ाए जा रहे हैं। एनडब्ल्यूआर ने अब राजस्थान से जुड़ी तीन और ट्रेनों ने एक-एक स्लीपर कोच बढ़ाया है। इससे यात्रियों को दिवाली पर घर आने जाने में सहूलियत मिलेगी। इन 3 जोड़ी ट्रेनों में सैकेंड क्लास स्लीपर कोच बढ़ाए गए हैं। इससे यात्रियों को आसानी से रिजर्वेशन मिल सकेगा।
 
20 से लागू होगी कोच की बढ़ोतरी
 
सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार लंबी दूरी की बाड़मेर- मथुरा, उदयपुर-खजुराहो और बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन में एक-एक सैकेंड क्लास स्लीपर कोच बढ़ाया जा रहा है। स्लीपर कोच की यह बढ़ोतरी अस्थाई है। यह बढ़ोतरी दो दिन बाद 20 अक्टूबर से लागू होगी और आगामी 2 नवंबर तक जारी रहेगी। दिवाली का यात्रीभार कम होते ही इन्हें हटा दिया जाएगा।