हिंदुस्तान स्काउट्स एड गाइड का 5 दिवसीय ध्रुव पद प्रशिक्षण शिविर शुरू

19 Oct 2024 11:23:16
 
Scouts Aid Guide
 
 
उदयपुर (वि)। उदयपुर (Udaipur) के रामपुरा चौराहा (Rampura Square) के पास राता खेत स्थित प्रेरणा संस्थान के राजदेव बीएड कॉलेज में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड (Hindustan Scouts Aid Guide) राजस्थान (Rajasthan) राज्य के जिला मुख्यालय उदयपुर द्वारा 5 दिवसीय ध्रुव पद प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू हुआ। शिविर में जिले के राजकीय विद्यालयों के बालक बालिका स्काउटिंग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव के निर्देशन में 5 गुरुवार को पंजीकरण के बाद अलग अलग स्कूलों से आए स्काउट एवं गाइड की अलग ते अलग टोलियों का गठन किया गया। जिसमें अलग अलग स्कूलों से आए बालक बालिकाओं को शामिल किया गया। पांचों टोलियों का नाम चीता, पैंथर, कोयल, मैना, बुलबुल चिड़िया रखा और टोली नायक और उप नायक बना कर उन्हें शिविर में सेवा दायित्व सौंपे गये। शिविर में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, जिला संयुक्त सचिव ईश्वरी रैगर, तुलसी चडात, जिला सह सचिव उदय सिंह गुर्जर, प्रशिक्षक सुनील माहेश्वरी, नरपत सिंह राव, दीपाली सोलंकी, जगदीश वैष्णव ने विभिन्न सत्रों में स्काउट से संबंधित वार्ता दी। सांय कालीन सत्र में मनोरंजनात्मक गतिविधियां करवाई गई। संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 5.30 बजे जागरण के बाद शिविर शेड्यूल के अनुरूप योगा सत्र, सेवा कार्य, ले आउट करवाया गया। इसके बाद शिविर के नियम, ध्वज गीत, प्रार्थना, विभिन्न प्रकार की क्लेपिंग, लयबद्ध गायन सिखाए गए। संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने मार्चपास्ट पर अपना अभ्यास सत्र लिया। सांयकालीन सत्र में सीटी के संकेत, मनोरंजनात्मक गतिविधि करवाई गई।
Powered By Sangraha 9.0