सांवलिया सेठ को चांदी के घोड़े भेंट

Pratahkal    18-Oct-2024
Total Views |

 Sanwaliya Seth 
 
भादसोड़ा (प्रातःकाल संवाददाता)। भादसोड़ा (Bhadsoda) चौराहा (chauraaha) स्थित प्राकट्य स्थल सांवलिया जी मंदिर (Sanwalia ji temple) पर एक श्रद्धालु ने भगवान सांवलिया जी सेठ (Sanwaliya Seth) को डेढ़ किलो चांदी (silver) के दो घोड़े (horse) भेंट किए। जानकारी के अनुसार प्राकट्य स्थल भगवान श्री सांवलिया जी मंदिर पर उदयपुर (Udaipur) निवासी एक श्रद्धालु ने भगवान सांवलिया जी सेठ को अपनी मन्नत पूरी होने पर दो चांदी से निर्मित घोड़े भेंट किए। श्रद्धालु ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि उसके व्यापार में गति मिलने पर उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ को यह घोड़े भेंट स्वरूप प्रदान किए।
 
श्रद्धालु का मंदिर मंडल के कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद राय सोनी, उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल आदि ने ऊपरना ओढ़ाकर भगवान सांवलिया सेठ का प्रसाद भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।