ओगणा में वन विभाग के कर्मचारियों पर सरपंच और ग्रामीणों ने किया पथराव

18 Oct 2024 11:00:29
 
Ogana
 
उदयपुर. नगर संवाददाता | जिले के ओगणा (Ogana) थाना क्षेत्र में रोहिमाला पंचायत के सरपंच, एक जेसीबी (JCB) मालिक सहित अन्य ग्रामीणों पर वन विभाग के कर्मचारियों पर पथराव कर घायल करने का मामले सामने आया है। सरपंच वन विभाग की जमीन पर जेसीबी की सहायता से पानी निकालने के लिए रास्ता बना रहा था। मौके पर गए वन विभाग ( Forest Department) के कर्मचारियों ने रूकवाने का प्रयास किया तो पथराव कर फरार हो गए।
 
जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर 2024 की शाम को वनपाल अरविन्द मेघवाल और वनरक्षक भल्लाराम गश्त पर थे। तभी रोहिमाला वनखंड आदिवास में जेसीकी चलने की आवाज सुनाई दी तो दोनों मौके पर गए। वहां पर दो जेसीबी की सहायता से वन भूमि पर अवैध खनन कर रहे थे। उन्होंने तुरंत वन अधिकारी को सूचना दी, जिन्होंने जेसीबी को जब्त कर रेन्ज कार्यालय लाने के निर्देश दिए। मौके पर सरपंच अम्बेसिंह और जेसीबी मालिक पंकज भी पहुंचे और उन्होंने जेसीकी ऑपरेटरों को वहां से भगा दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम पर पथराव किया गया, जिससे वन विभाग की टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
 
ग्रामीणों ने सरकारी वाहन को भी घेर लिया और वन विभाग के कर्मचारियों की बाइक को रोक दिया गया। वन विभाग ने सरपंच और जेसीबी मालिक को वन कार्यालय में बुलाया गया, जहां पर दोनों गए और कुछ देर में वापस आने का कहकर चले गए।
वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी डॉण राजेंद्र महला ने घटना की सूचना ओगणा पुलिस थाने में दी और आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के तहत मामला दर्ज कराया। वही विभाग की टीम पर जानलेवा हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में भी कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि सरपंच तालाब का पानी निकालने के लिए जेसीबी की सहायता से रास्ता बना रहा था, जिससे वन विभाग की जमीन में अवैध रूप से खनन हो रहा था और हरे पेड़ों का भी नुकसान हुआ था, जिससे वन विभाग को 50 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। इधर पुलिस का कहना कि मामले को जांच में रखा गया है।
Powered By Sangraha 9.0