जेडीए द्वारा दीपावली मेगा ई-ऑक्शन में 106 भूखण्ड़ों की भव्य नीलामी

Pratahkal    17-Oct-2024
Total Views |
jodhapur vikas pradhikaran 
 
जोधपुर (कास)। जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) आयुक्त उत्साह चौधरी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में प्राधिकरण आय के स्त्रोत बढ़ाने हेतु प्राधिकरण की योजनाओं के भूखण्ड़ों, सुविधा क्षेत्रों, व्यावसायिक, औद्योगिक भूखण्ड़ों की निरन्तर भव्य एवं बम्पर ई-नीलामी की जा रही है।
 
प्राधिकरण द्वारा दीपावली (Dipawali) के अवसर पर अक्टूबर-नवम्बर 2024 मेगा ई-ऑक्शन दिनांक 15.10.2024 से 21.11.2024 के अन्तर्गत विवेक विहार योजना के आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्ड, गंगा विहार योजना, राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, ख.सं. 713 ग्राम चौखा एवं राजीव गांधी नगर योजना स्थित आवासीय भूखण्ड, रामराज नगर ग्राम चौखा स्थित व्यावसायिक व विद्यालय हेतु भूखण्ड सहित राजीव गांधी की नगर चौखा में स्थित मल्टीस्टोरी रहवासीय भूखण्ड़ों सहित कुल 106 भूखण्ड़ों की भव्य ई-नीलामी की जाएगी।
 
निदेशक वित्त दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि मेगा ई-ऑक्शन कार्यक्रम (Mega E-Auction Program) अनुसार विवेक विहार आवासीय योजना के 60 आवासीय एवं 05 व्यावसायिक भूखण्ड़ों की भव्य ई-नीलामी के तहत् सेक्टर-बी के 05 भूखण्ड़ों भू.सं. 318, 347, 453, 505 व 472 हेतु आवेदकों द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर तक नियमानुसार धरोहर राशि जमा करवाकर 21 अक्टूबर को 12:30 बजे तक ऑनलाईन बोली लगायी जा सकती है। ई- नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी, जाएगी। नियम एवं शर्ते जोधपुर विकास प्राधिकरण प्रभारी अधिकारी नीलामी शाखा संदीप सान्दू ने बताया कि विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में सुविधा क्षेत्रों एवं व्यावसायिक भूखण्ड़ों की नीलामी माह अगस्त-अक्टूबर 2024 के अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा रामराज नगर सेक्टर 01 स्थित व्यावसायिक भूखण्ड़ एवं राजस्व ग्राम भैंसेर कुतडी के ख.नं. 211/114, 273/116 वगैरह स्थित सुविधा क्षेत्र का एम.एस. एमई योजना, क्लब हाउस, कम्युनिटी सेन्टर एवं डिस्पेंसरी प्रयोजनार्थ हेतु दिनांक 21.10.2024 को ई-नीलामी की वेबसाईट joda.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती हैं।