बड़ी में पैंथर ने गाय के बछड़े का किया शिकार

16 Oct 2024 11:16:10
Panther  
 
(प्रातःकाल संवाददाता) उदयपुर। शहर के समीप बड़गांव थाना क्षेत्र (Badgaon police station area) के बड़ी गांव (Badi village) में पैंथर (Panther) ने घर के बाड़े में घुसकर एक बछड़े का शिकार कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है क्योंकि यह पैंथर अब आबादी क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहा है। सरपंच मदन पंडित ने बताया कि देवीलाल चौबीसा की बहू, घर के बाड़े में गाय (Cow) का दूध निकालने गई थी, तभी उसने देखा कि पैंथर बछड़े का शिकार कर रहा था। महिला ने डर के मारे जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे पैंथर भी दीवार फांदकर भाग गया। महिला की आवाज सुनकर परिवार और आस- पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पैंथर की तलाश की। ग्रामीणों ने लाठियों और कुल्हाड़ियों के साथ पैंथर के पगमाकों का पीछा किया और वन विभाग को तुरंत सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका घनी आबादी वाला है और आसपास के खेतों में भी लोगों की आवाजाही रहती है, जिससे खतरा बना हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों ने पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि इन दिनों उदयपुर के गोगुंदा और आस- पास के क्षेत्रों में लगातार पैंथर के हमले की खबरें आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में तनाव और दहशत बढ़ती जा रही है।
Powered By Sangraha 9.0