बीआईएस ने किया मानक महोत्सव का आयोजन

16 Oct 2024 11:41:32
Manak Mahotsav
 
मुंबई। भारतीय मानक ब्यूरो ने 14 अक्टूबर को मुंबई में मानक महोत्सव (Manak Mahotsav) का आयोजन किया। कार्यक्रम का विषय था - "एक बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण - एसडीजी 9 पर प्रकाश - एआई के युग में उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढाँचा"।
 
कार्यक्रम में महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, मुंबई के कुलपति प्रो. (डॉ.) दिलीप उके मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सुशासन और मानवता के लिए मानक स्थापित करने की आवश्यकता जताई। संजय गोस्वामी, उप महानिदेशक, (पश्चिमी क्षेत्र) ने स्वागत किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बीआईएस द्वारा की गई विभिन्न पहलों और कार्यों पर प्रकाश डाला। सतीश कुमार, वैज्ञानिक-जी और प्रमुख, (मुंबई शाखा कार्यालय- I) ने विश्व मानक दिवस संदेश प्रस्तुत किया। बीआईएस की ओर से संजय विज, वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख, (मुंबई शाखा कार्यालय- II), विजय के सिंह, निदेशक (हॉलमार्किंग), आलोक सिंह, निदेशक (एमएससीओडब्ल्यू) और मणिकंदन के. निदेशक और प्रमुख, (पश्चिमी क्षेत्रीय प्रयोगशाला) मौजूद रहे।
 
कार्यक्रम में, जिग्नेश शारदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्यूए, सस्टेनेबिलिटी एंड बिजनेस एक्सीलेंस सीईएटी लिमिटेड, मुंबई, कपिल मोदी, कार्यकारी प्लांट हेड, टाटा स्टील, खोपोली, रायगढ़, और रवींद्र शिंदे, वरिष्ठ निदेशक, वीनस हेल्थ एंड हाइजीन लिमिटेड, नवी मुंबई, रायगढ़ मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय और क्षेत्र के प्रथम लाइसेंसधारियों को सम्मानित किया गया। मानक संवर्धन गतिविधियों के लिए बीआईएस के साथ उनके सहयोग के लिए लाइसेंसधारियों, परख केंद्रों और मानक क्लबों जैसे हितधारकों को भी सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर ठाणे और पवई में गुणवत्ता वॉक का आयोजन किया गया। आर-सिटी मॉल, घाटकोपर और इनऑर्बिट मॉल, मालाड में ओपन ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
 
Powered By Sangraha 9.0