मुंबई। श्रीरामलीला महोत्सव (Shri Ramlila Festival) के समापन पर जनता की पुकार (Janata Ki Pukar) संस्था द्वारा 46वां विजयादशमी विराट कवि सम्मेलन ( Vijayadashami Virat Kavi Sammelan) रविवार को गिरगांव चौपाटी (Girgaum Chowpatty) पर उत्साही श्रोताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया। संस्थाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों की देशभक्ति से प्रेरित रचनाओं का मुंबई की उत्साही जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन किया। महाराष्ट्र के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे और मंजू लोढ़ा कवि सम्मेलन की संयोजिका थीं। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. प्रवीण शुक्ला ने किया और कविता तिवारी, डॉ. सुनील जोगी, सुदीप भोला और हेमंग पांडे जैसे प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों में देश प्रेम का जोश भर दिया। एकल श्रीहरि के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. सत्यनारायण काबरा, राष्ट्रीय महामंत्री विजय के केडिया, संस्था उपाध्यक्ष पवन मल्लावत व महावीर गुप्ता, वीरेंद्र याज्ञिक (संयोजक - स्मारिका) और गुड्ड सिंह (संयोजक - कार्यक्रम) का कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में योगदान रहा। कार्यक्रम में जनता की पुकार संस्था ने 'एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट को वनवासियों के विकास के लिए पांच लाख रुपए का योगदान दिया।