दादर में भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण

Pratahkal    15-Oct-2024
Total Views |
 
Bhikshu Darshan
 
मुंबई। साध्वी विद्यावती (Sadhvi Vidyavati) द्वितीय ठाणा 5 के सान्निध्य में दादर (Dadar) तेरापंथ भवन (Terapanth Bhawan) में भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण ( Bhikshu Darshan Training) कार्यशाला आयोजित की गई। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष नीतेश भंसाली ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। साध्वी ऋद्धियशा ने आचार्य भिक्षु द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों में से लौकिक एवं लोकोत्तर धर्म का विस्तृत विवेचन किया। साध्वी प्रियंवदा ने कहा-तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु ने धर्म अधर्म का सुंदर विवेचन किया। साध्वी विद्यावती ने कहा आचार्य भिक्षु क्रांतिकारी एवं दूरदर्शी थे। साध्वी प्रेरणाश्री एवं साध्वी मृदुयशा ने गीत का संगान किया। राजेश छाजेड ने आचार्य भिक्षु के सिद्धांतों का विश्लेषण किया। इस अवसर पर नरेश सोनी, देवेंद्र डागलिया, कमलेश भंसाली, अमित रांका, रवि दोषी, प्रशांत तातेड़, मयंक धाकड की उपस्थिति रही।यह जानकारी रजत मारू ने दी।