गुजरात के कारोबारी से एक करोड़ 30 लाख की ठगी, जूलर फैमिली के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

14 Oct 2024 11:48:05
Guajarati businessman
 
मुंबई। मुंबई पुलिस ने अहमदाबाद के एक कारोबारी से 1.3 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित जूलरी कारोबारी परिवार के हैं और यह परिवार जूलरी कंपनी का मालिक है। एनएम जोशी मार्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में सेकंड कार बिक्री कारोबारी 53 साल के ध्रुवेश पटेल ने टीकमदास जूलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ऋषभ पाहुजा, प्रकाश पाहुजा और चिराग पाहुजा और परिवार की ही एक अन्य सदस्य दीपिका पाहुजा के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पटेल का आरोप है कि एक परिचित के जरिये पिछले साल उनका पाहुजा परिवार से संपर्क हुआ था। पाहुजा परिवार ने पटेल को अपनी बीएमडब्ल्यू कार पिछले साल 1 करोड़ 30 लाख रुपये में बेची थी। पाहुजा परिवार ने पटेल को बताया था कि उन्हें कनाडा में अपने एक बिजनेस प्रोजेक्ट के लिये पैसों की जरूरत है और इसलिये वे यह कार काफी सस्ते में बेच रहे थे। इस कार पर मर्सीडीज कंपनी का लोन था। पाहुजा परिवार ने पटेल को वादा किया था कि पटेल से भुगतान मिलते ही वे इस कार की बकाया कर्ज की रकम अदा कर देंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। लिहाजा पटेल ने यह शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0