नगर संवाददाता उदयपुर। जिले के सायरा क्षेत्र (Saira area) के ढोल गांव (Dhol village) के सरदारपुरा (Sardarpura) मोहल्ले में बुधवार देर शाम एक पैंथर (panther) के आबादी क्षेत्र में घुसने से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बन गया। पैंथर ने घर के बाहर खड़ी एक गाय को अपना शिकार बना लिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि शीघ्र ही पैंथर नहीं पकड़ा गया तो वे धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे।
जानकारी के अनुसार पैंथर ने लाल सिंह पिता सरदार सिंह के घर के बाहर बंधी गाय पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच मोहन राम समेत सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। वही लक्ष्मण सिंह राजपूत ने पुलिस, वन विभाग, पशु चिकित्सक और राजस्व विभाग को सूचना दी। जिस पर सभी मौके पर पहुंचे और मौका पर्चा बनाया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने से गांव में पैंथर की मूवमेंट देखी जा रही है और लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है लेकिन वन विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उन्होंने वन विभाग से पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है, लेकिन वे तत्काल कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रहे हैं। ग्रामीणों ने पैंथर को नहीं पकड़ने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।