जयपुर (कासं)। जयपुर (Jaipur) के अजमेर रोड़ (Ajmer Road) स्थित प्लाट 201, ओम स्वीट केटेरर्स के पीछे रानी सती नगर निर्माण नगर जयपुर स्थित बम्बू नेशन कैफे एण्ड रैस्टोरेंट' (Bamboo Nation Café and Restaurant ) का किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन सुपुत्र अभिनव शेखर वशिष्ठ ने पुत्र-बधु डॉ हिमानी शर्मा के साथ और संयोजन दामाद डॉ महेश शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर सर्व समाज जाग्रति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ओमप्रकाश एवं शंकर लाल शर्मा और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री गंगाराम शर्मा, उपाध्यक्ष हरीश शर्मा अपनी अपनी टीम सहित इस कार्यक्रम उपस्थित थे। वही विश्व हिन्दू परिषद् सांगानेर के नेता कृष्ण गोपाल शर्मा, दिनेश शर्मा और आर.पी. शर्मा अपने कार्यकर्त्ता सहित उपस्थित हुए।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रताप नगर के अध्यक्ष श्रीभगवान शर्मा, बगरू विधानसभा क्षेत्र की अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेन्द्र गौड़ अपनी टीम के साथ मोजूद थे। वीवॉयस कंपनी चित्रकूट नगर की टीम से अभिषेक गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा आदि ने मुख्य अतिथि ग्रह मंत्री का प्रवेश द्वार पर ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।