हेरिटेज वॉक में विद्यार्थियों ने जोधपुर की विरासत को देखा

01 Oct 2024 14:02:14
heritage walk 
 
जोधपुर (कासं)। पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर (Jodhapur) द्वारा भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों तथा नेहरू युवा केन्द्र के माई भारत स्वयंसेवको के सहयोग से जोधपुर में हेरिटेज वॉक (heritage walk) का आयोजन किया गया। मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा (cleanliness is service) के अंतर्गत हेरिटेज वॉक का आयोजन घंटा घर से शुरू करके तूरजी का झालरा तथा पुराने शहर में स्थित ब्रह्मपुरी होते हुए घंटा घर तक किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को जोधपुर की विरासत के बारे के जानकारी देने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और जन-जन में स्वच्छता के भाव को जागृत करना है। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने कहा कि हेरिटेज वॉक से युवाओं में स्थानीय विरासत और संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है और वे अपने क्षेत्र में जागरूकता के कार्य कर सकते हैं। स्वच्छता अभियान से लोगों में जागरूकता बढ़ी है साथ ही लोगों के जीवन में परिवर्तन भी आए हैं। हेरीटेज वॉक के दौरान स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान (cleanliness campaign) भी चलाया गया जिसमें विद्यार्थियों और माई भारत स्वयंसेवको ने घंटाघर और आसपास के क्षेत्र का कचरा एकत्रित कर सफाई के साथ कचरे का उचित तरीके से निस्तारण भी किया गया। इस अवसर पर गाइड हृदयजीत सिंह ने विद्यार्थियों को घंटा घर, तूरजी का झालरा तथा पुराने शहर ब्रह्मपुरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के संदीप यादव, भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थी तथा नेहरू युवा केन्द्र के माई भारत स्वयंसेवको के साथ विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
Powered By Sangraha 9.0