2 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में जूलर गिरफ्तार

01 Oct 2024 11:30:00
Jeweler arrested
 
मुंबई। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अमरावती के 34 वर्षीय जूलर को मुंबई के तीन जूलरी कारोबारियों से 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया (Jeweler arrested) है। एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि जूलर विक्की अनसाने को नागपुर से गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोने के आभूषणों का ऑर्डर लेने वाले और उन्हें तैयार कर ग्राहकों तक पहुंचाने वाले 56 वर्षीय जूलरी कारोबारी ने आरोपी जूलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दो और भी जूलरी कारोबारी हैं जिन्होंने आरोपी को स्वर्णाभूषण दिए थे।
 
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक कूरियर कंपनी के मालिक के जरिए तीनों सोना कारोबारियों से स्वर्णाभूषण लिए थे और उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह भुगतान कर देगा। कूरियर कंपनी के मालिक ने भी शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया था कि अगर वे आरोपी को आभूषण बेचेंगे तो उन्हें अच्छा मुनाफा होगा।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, कूरियर कंपनी के मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपी अनसाने ने 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा के स्वर्णाभूषण लिए और उसका कोई भुगतान नहीं किया। अमरावती में दो जूलरी शॉप चलानेवाले इस आरोपी जूलर ने भुगतान का समय आया तो अपना फोन बंद कर लिया था।
Powered By Sangraha 9.0