जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (Rajasthan University Students Union) के अध्यक्ष रहे विनोद जाखड़ (Vinod Jakhar) को एनएसयूआई (NSUI) का नए प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस (congress) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने जाखड़ की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। अभिषेक चौधरी की जगह युवा दलित चेहरे के तौर पर विनोद जाखड़ को जिम्मेदारी दी है। 25 सीटों पर कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए हैं। अभिषेक चौधरी को पार्टी ने विधानसभा चुनावों में झोटवाड़ा विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन वो चुनाव हार गए थे। अभिषेक चौधरी (Abhishek Chaudhary) पायलट गुट की बगावत के समय एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष बने थे। उनका कार्यकाल भी लगभग पूरा हो गया था।
25 सीटों पर कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए : लोकसभा चुनाव (loksabha election) के लिए कांग्रेस ने 25 सीटों पर कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए हैं। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कॉर्डिनेटर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। कॉर्डिनेटर बनाए गए नेताओं में पांच विधायक शामिल हैं। जबकि बाकी जगहों संगठन पदाधिकारियों, विधानसभा चुनाव (vidhansabha election) हारे हुए नेताओं को जिम्मेदारी दी है।