राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फर. को चुनाव

30 Jan 2024 12:05:02
Rajya Sabha
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी (27th February) को चुनाव (Election) कराने की घोषणा की है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 15 राज्यों से राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल आगामी अप्रैल में समाप्त हो रहा है।
 
आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की सोमवार को घोषणा कर दी। चुनाव के लिए अधिसूचना 8 फरवरी को की जायेगी। नामांकन 15 फरवरी तक दायर किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को की जायेगी और नाम वापस लेने का अंतिम दिन 20 फरवरी को होगा। आयोग के अनुसार मतदान 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा । मतों की गिनती 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे की जायेगी। समूची चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी तक संपन्न होगी। आयोग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की 10, बिहार और महाराष्ट्र की 6-6, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 5-5, गुजरात और कर्नाटक की 4-4, M आन्ध्र प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा की 3- 3, छत्तीसगढ, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की एक-एक सीट के लिए चुनाव होगा।

Powered By Sangraha 9.0