मुंबई । अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) के अवसर पर ठाणे माहेश्वरी मण्डल (Thane Maheshwari Mandal) ने राम यात्रा, संगीतमय सुंदरकांड भजन, राममंदिर की रंगोली एवं आतिशबाजी का आयोजन किया। राम सीता एवं हनुमानजी की रथों पर झांकियों सहित शोभायात्रा अयोध्या धाम नालंदा स्कूल पहुँची। वैशाली कोठारी एवं मानसी दमानी की टीम द्वारा सुंदर कांड पाठ एवं भजनों का उपस्थित भक्तों ने आनंद लिया। इसके बाद भव्य राम दीपावली मनाई गयी। मुख्य यजमान सतीश सोनी एवं परिवार एवं दीपोत्सव यजमान सुनील जाजू एवं परिवार रहा। मण्डल मंत्री कमलेश साबू अध्यक्ष डॉ संतोष राठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। आयोजन में संदीप बिहानी, ओम प्रकाश सोमानी, महावीर बिहानी, ललित सोमानी, श्याम डागा, मनोज राठी, भारत तपड़िया, राजेंद्र तपड़िया, मुकेश करवा, महिला अध्यक्ष प्रेमलता बिहानी, अमिता बिहानी,शशि बिहानी, मनोज राठी सक्रिय रहे।