गर्भगृह में अपने आसन पर विराजमान हुए रामलला

19 Jan 2024 10:41:54
ram 
 
अयोध्या (एजेंसी)। अयोध्या (Ayodhya) में बने भव्य श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में रामलला अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं। उनकी अचल मूर्ति को बुधवार देर रात गर्भगृह में पहुंचा दिया गया था। इसके लिए जरूरी कर्मकांड गुरूवार दोपहर से ही शुरू कर दिए गए थे। कर्मकांड की शुरूआत गणेश पूजन के साथ हुई। किसी भी अनुष्ठान के शुभारंभ से पहले भगवान गणेश का आह्वान किया जाता है। इसी मान्यता के चलते गणेश पूजन व अंबिका पूजन के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ। पूजन के क्रम में ही भगवान रामलला के अचल विग्रह को पवित्र नदियों के जल से स्नान कराया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न औषधियों से भी स्नान कराया जाएगा।
 
रामलला ने किया मंदिर परिसर का भ्रमण
  
इसके पहले बुधवार को रामलला (Ramlala) की चांदी की प्रतिमा को राममंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया। पहले रामलला की अचल मूर्ति को जन्मभूमि परिसर में भ्रमण कराने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा कारणों और मूर्ति का वजन अधिक होने के कारण परिसर भ्रमण की रस्म रामलला की छोटी रजत प्रतिमा से पूरी कराई गई।
Powered By Sangraha 9.0