किशोरपुरा के खुतड़मल भैरुंजी महाराज के ऐतिहासिक मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रद्धालुओं ने शराब चढ़ाकर किया बाबा को प्रसन्न विभिन्न प्रकार के भोग लगाकर मांगी मन्नत, कुश्ती दंगल कब्बड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Pratahkal    16-Jan-2024
Total Views |
kusti 
 
उदयपुरवाटी/गुढ़ागौड़जी (प्रा.सं.)। किशोरपुरा (Kishorepura) के मरुस्थलीय टीलों और अरावली की वादियों के बीच बने प्रसिद्ध प्राचीन भैरुंजी महाराज के मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति (makar sankranti) के पर्व पर मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से देर शाम तक हजारों भक्तों ने भैरूं बाबा के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी । श्रद्धालुओं ने भैरूं बाबा के खीर गुलगुला पकौड़ी पूड़ी दही और शराब का भोग चढ़ाया। मेले में सजी दुकानें, ओर झूले आकर्षण का केंद्र रहे। मेले में ऊंची कूद लंबी कूद ऊंट घोड़ी नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा कुश्ती दंगल में हरफूल गुर्जर सहित हरियाणा तक के पहलवानों ने दाव पेंच आजमाये।
 
मेला (fair) कमेटी के सदस्यों का मेले की व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय सहयोग रहा। गौरतलब है कि तकरीबन 552 वर्ष पूर्व स्थापित भैरुं बाबा के मेले में दर्जनों गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । भक्तों ने अपने पशुओं के सांकल जेवड़े धोक लगाकर बाबा से मन्नतें मांगी। मेले में विजेता टीमों को मानव सेवा संस्थान संस्थापक एवं प्रमुख समाज किशोरपुरा, सरपंच मोहनलाल सैनी, पुर्व सरपंच प्रतिनिधि शिंभूदयाल, युवा नेता जेपी खटाणा, प्रकाश मीणा गुड़ा, महेश सैनी, शीशराम रावत सहित कई अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया में गया। मेले में ग्रामपंचायत का योगदान रहा। कुश्ती दंगल में संदीप बिहाणी ओर जोगेन्दर खोरी के बिच अन्तिम 3100 रुपए का मुकाबला हुआ जिसमें के सेवक सुरेश मीणा जोगेन्दर खोरी विजेता रहे तथा दौरान जगदीशानंद महाराज, गजराज सिंह शेखावत, गिरदावर छिंतरमल सैनी, बुद्धराम भक्त, गोबिन्दा राम भोपा, रोहिताश भोपा, पटवारी जगदीश शर्मा, महेश कुमार खांडल, सांवरमल मीणा, लीला राम खटाणा, सुमेर लमोड़, किशोर सिंह चंवरा, बजरंग पहलवान पोंख, राजेश खटाणा किशोरपुरा, जयसिंह पटेल माधोगढ़, कालू माधोगढ़, प्रकाश मीणा गुड़ा, विनोद कुमार शर्मा, किशन कुमावत, मुकेश कुमावत, रामावतार कुमावत, नरेश कुमावत, प्रकाश कुमावत, पुर्व सरपंच प्रतिनिधि सुधीर मीणा, लिछमण मीणा, राजेंद्र कालोटा, नरेश, संदीप, धर्मपाल कालोटा , हरफूल गुर्जर, बाबूलाल धावाई, रमेश खटाणा, दानाराम धाबाई पोंख, अरविंद मेघवाल, धवल बिछवाल, महेश सैनी, उपेन्द्र पीपलवा, मुक्ति लाल सैनी पचलंगी, छोटूराम खटाणा, जेपी खटाणा व्याख्याता, मुकेश धाबाई, शीशराम रावत, पंकज कुमार मीणा, रामनिवास सैनी, कर्ण सिंह गुढ़ा, लेखक राजकुमार सैनी भोड़की, मुकेश शर्मा जहाज, पवन सैन, कैलास मीणा, ईश्वर सिंह, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।