मालपुरा (प्रा.सं.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (UP President Jagdeep Dhankhar) आज मंगलवार को उपखंड मुख्यालय के समीप स्थित धार्मिक नगरी डिग्गी के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे कल्याणजी महाराज (Kalyanji Maharaj Temple) के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। उप राष्ट्रपति (President) के दौरे के मद्देनजर प्रशासन से लेकर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर लेने के बाद सोमवार को यहां पुलिस-प्रशासन की ओर से फाइनल रिहर्सल की गई।
इसके अंतर्गत पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारियों की मौजूदगी में हेलीपैड से लेकर कल्याणजी मंदिर तक के उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित मार्ग पर पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के बाद प्रशासन ने सभी तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त किया एवं उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उपराष्ट्रपति मंगलवार को सुबह हेलीकॉप्टर के जरिये डिग्गी पहुंचेंगे, जिसके बाद उनका डिग्गी में श्री कल्याण महाराज मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है।
मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 5 सितंबर सुबह 10:05 बजे हेलीकॉप्टर से आएंगे और उनका यहां करीब एक घंटे तक ठहरने का कार्यक्रम है। यहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। हेलीपैड से लेकर श्री कल्याण महाराज मंदिर तक कॉरिडोर तैयार किया है। जिसके जरिए उपराष्ट्रपति मंदिर पहुंचकर श्रीजी के दर्शन करेंगे।
मंदिर पुजारी द्वारा उन्हें पूजा अर्चना करवाई जाएगी। पूजा अर्चना की बाद उपराष्ट्रपति हेलीपैड आएंगे तथा हैलीकॉप्टर से कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के तहत हेलीपैड से लेकर श्री कल्याणजी मंदिर तक की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से उप राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के समय के लिए उनके प्रस्तावित आने वाली सभी दुकानों को बंद रखने के लिए भी दुकानदारों से अपील की गई है।
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर इससे पूर्व रविवार को भी सेना का हेलीकॉप्टर आया और हेलीपैड पर उतरने का रिहर्सल किया। इसके अलावा उपराष्ट्रपति के डिग्गी कल्याण जी महाराज के मंदिर जाने के रूट की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान मालपुरा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक त्यागी, एएसपी पुष्पेंद्र सिंह, उपाधीक्षक सुशील मान एवं डिग्गी थानाधिकारी अयूब खान आदि अधिकारी भी तैयारियों में जुटे रहे। गौरतलब है कि उप राष्ट्रपति के आने को लेकर गत दिनों से ही प्रशासन तैयारियों मे जुटा हुआ है।
इसको लेकर शनिवार को अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार, टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज आदि ने डिग्गी में श्री कल्याण जी महाराज के मंदिर, हेलीपैड आदि जगह जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे ।