नई दिल्ली (एजेंसी)। ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक के संसद से पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को भाजपा (BJP) मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी की महिला कार्यकताओं का अभिवादन किया। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं के पैर भी छुए। इसके बाद महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्र.म. मोदी (PM Modi) का अभिनंदन किया।
इस कार्यक्रम में भाजपा की सभी महिला सांसद, दिल्ली (Delhi) की सभी महिला पार्षद व अन्य महिला जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। इस दौरान प्र. म. मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, मैं आज देश की हर माता को, बहन को, बेटी को बहुत - बहुत बधाई देता हूं। कल और परसो हम सबने एक नया इतिहास बनते देखा है। हम सबका सौभाग्य है कि ये इतिहास बनाने का अवसर कोटि-कोटि जनों ने हमें दिया । नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) का दोनों सदनों से पास होना, इस बात का भी साक्षी है कि जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है, तो देश कैसे बड़े फैसले लेता है, बड़े पड़ावों को पार करता है। आने वाली अनेकों पीढ़ियों तक इस निर्णय और इस दिवस की चर्चा होगी। मैं पूरे देश को 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' संसद के दोनों सदनों में भारी बहुमत से पारित होने की बहुत बहुत बधाई देता हूं। कभी-कभी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है। आज हम सभी ऐसे ही एक निर्णय के साक्षी बने हैं।
'जब पूर्ण बहुमत की सरकार होती हैं, तो ऐसे ही मजबूत निर्णय लिए जाते हैं'
प्र.म. मोदी ने कहा कि जब पूर्ण बहुमत की सरकार होती है, तो ऐसे ही मतबूत निर्णय लिए जाते हैं। उन्होंने महिला मतदाताओं को इसका श्रेय देते हुए कहा कि हमारी माताओं-बहनों ने भाजपा को पूरा समर्थन दिया। बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और भाजपा को मजबूती के साथ सत्ता में आने का मौका दिया।
'ये हमारे लिए गर्व का विषय '
उन्होंने कहा कि आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। पूरे देश की माताएं बहनें और बेटियां आज खुशी मना रही हैं, हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं । कोटि-कोटि माताओं, बहनों के सपने को पूरा करने का सौभाग्य हमारी भाजपा सरकार को मिला है। इसलिए राष्ट्र को सर्वप्रथम मानने वाली पार्टी के रूप में, भाजपा कार्यकर्ता के रूप में, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में ये हमारे लिए गर्व का विषय है।
महिला बिल आरक्षण बिल (women's reservation bill)..... 'भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष'
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं है। ये नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष है। ये अमृतकाल में सबका सभा के निर्माण की तरफ बढ़ा कदम है।
'हमारा कमिटमेंट था, पूरा करके दिखाया' : प्र.म. मोदी ने कहा, लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी के लिए, इस कानून के लिए भाजपा तीन दशक से प्रयास कर रही थी । ये हमारा कमिटमेंट था। इसे हमने पूरा करके दिखाया है।
'हर अड़चन दूर कर रहा है भारत (Bharat): उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए, आज भारत नारी शक्ति को खुला आसमान दे रहा है। आज देश, माताओं बहनों-बेटियों के सामने आने वाली हर अड़चन को दूर कर रहा है।
'बीते 9 वर्षों में हर बंदिश को तोड़ने का प्रयास किया' : उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में हमने माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिश को तोड़ने का प्रयास किया है। हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं बनाई, ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे हमारी बहनों को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिले।
'पूर्ण बहुमत की सरकार, गारंटी का जिक्र और विपक्ष पर निशाना' : प्र.म. मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक साबित करता है कि देश को आगे ले जाने के लिए बहुमत के साथ एक मजबूत, निर्णायक सरकार की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पहले संसद में महिला आरक्षण विधेयक की प्रति फाड़ दी थी, उन्होंने भी नारी शक्ति मजबूत होने के कारण इसका समर्थन किया। प्रधानमंत्री ने कहा, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के नए युग की शुरूआत के लिए मैंने जो गारंटी दी थी, यह उसे पूरा करने का प्रमाण है।
सनातन वाले बयान....
अपील की गई है कि वे सनातन (Sanatan) धर्म के खिलाफ बोलें । उन्होंने कहा कि यह ऐसा धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है। मामला है, जब संवैधानिक संस्था किसी की इसमें सुप्रीम कोर्ट का दखल देना बनता है। इन तर्कों से सहमत हुए अदालत ने याचिका को स्वीकार कर लिया और उदयनिधि स्टालिन, तमिलनाडु सरकार एवं डीएमके को नोटिस जारी किया है। बता दें कि 2 सितंबर को एक कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी, जिसे लेकर बवाल मच गया था । भाजपा ने इसे लेकर इंडिया गठबंधन पर हमला बोला था और कांग्रेस से भी जवाब मांगा था।