जम्मू (एजेंसी)। युद्ध जैसे हालात में दुश्मन के आर्मर्ड वाहनों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) के बेड़े में तकनीकी रूप से दक्ष अत्याधुनिक 600 बारूदी सुरंगें (Landmines) शामिल की गई हैं। प्लास्टिक से बनी एंटी टैंक बारूदी सुरंगें (Anti-tank mines made of plastic) सुरक्षा प्रणाली से लैस हैं । इन सुरंगों को विभव नाम दिया गया है। ये बारूदी सुरंगें बिछाए जाने के 120 दिन बाद खुद ही निष्क्रिय हो जाती हैं। इससे आपरेशन के बाद अपने सैनिकों की सुरक्षा भी बनी रहेगी । अमूमन सामान्य सुरंगें बिछाए जाने के बाद ये लंबे समय तक सक्रिय रहती हैं। जवानों को पता नहीं चलता कि ये कहां पर हैं। गश्त के दौरान जवानों का पैर गलती से इन पर पड़ने पर इनमें विस्फोट हो जाता है। नई सुरंगें ऐसे हादसों से बचाएंगी।
न्यू-एज प्लास्टिक से बनी होने के कारण युद्ध क्षेत्र में इन बारूदी सुरंगों के भंडारण और ढोना आसान है। इन्हें युद्ध के मैदान में आसानी से लगाया या हटाया जा सकता है। भारतीय सेना के लिए इस एंटी टैंक बारूदी सुरंग का उत्पादन रक्षा क्षेत्र की कंपनी कल्याणी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। आने वाले समय में कंपनी की ओर से सेना को ऐसी और एंटी टैंक बारूदी सुरंगों की आपूर्ति की भी तैयारी है।
आईआईटी जम्मू (IIT Jammu) में गत दिनों नार्थ टेक सिंपोजियम में हिस्सा लेने वाले कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि आधुनिक एंटी टैंक बारूदी सुरंगें सेना की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। इन्हें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर विकसित किया गया है। ये बारूदी सुरंगों को दुश्मन के सभी बख्तरबंद वाहनों के खिलाफ कारगर साबित होंगी। इन्हें खुद या मशीन की मदद से लगाया जा सकता है। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि इस लगाते समय कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंग में एक इलेक्ट्रानिक एंटी- हैंडलिंग (Electronic Anti-handling) व एंटी- लिफ्ट डिवाइस (Anti-lift device) भी शामिल है। ऐसे में यह इस फिट करने के 120 दिन तक सक्रिय रहेगी। यह समय पूरा होने के बाद यह खुद ही निष्क्रिय हो जाएगी।
मैकेनिकल टाइमर लगाया गया
कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि पुरानी बारूदी सुरंगों की कमियों को देखते हुए इनमें बदलाव किए गए हैं। नई बारूदी सुरंग में मैकेनिकल टाइमर लगाया गया है। इसकी मदद से यह 120 दिनों के बाद यह अपने आप निष्क्रिय हो जाएगी। प्लास्टिक की होने के कारण इसका रखरखाव आसान है। इस अत्याधुनिक एंटी टैंक बारूदी सुरंग की आयु 10 साल है। इस अवधि के दौरान इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।