विधानसभा अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में प्रदेश का पहला मॉडल बस स्टैंड दुर्दशा का शिकार

28 Aug 2023 12:27:37
 
nathdwara model bus stand
 
नाथद्वारा (जगदीश  सोनी)। प्रमुख उद्योग समूह मिराज के सीएमडी मदन पालीवाल ने अपनी कल्पना पर नाथद्वारा में आने वाले यात्रियो की सुविधा के लिए एमओयू के तहत 11 करोड़ की लागत से सर्वसुविधा युक्त भवन रोडवेज व निजी बसों के लिए बनाया था जिसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2018 में किया था। पालिका प्रशासन 5 साल बाद भी बस स्टैंड का व्यवस्थित तरीके से सार संभाल नहीं कर पा रहा है जिससे नाथद्वारा नगरी की छवि धूमिल होती दिख रही है। मिराज समूह द्वारा दीपचंद पालीवाल मॉडल बस स्टैंड में रोडवेज व निजी बस संचालको के लिए परिसर के साथ भूतल पर कार्यालय, सुविधाघर, के साथ कैंटीन रूम, प्रथम तल पर करीब 50 कारो की पार्किंग, स्थानीय राजस्व बढाने के लिए 12 दुकाने, उसके साथ ही 1 मीटिंग हाल व रेस्ट रूम मय सुविधाघर के साथ बनाये हैं।
 
बस स्टैंड परिसर में आगे से लेकर पीछे तक जगह जगह कचरे कूड़े व दीवारों पर पान गुटके की पिक अटी पड़ी है जिससे पूरा वातावरण यात्रियों को बीमारी करने वाली दुर्गंध से भरा है जिसकी हालात वर्षा ऋतु में और खराब हो गयी है। बस स्टैंड के प्रथम तल पर कार पार्किंग, उसमें बनी 12 दुकानें, रेस्ट हाउस के कमरे और सीढ़िया शराब की खाली बोतलों व गंदे पानी से भरी हुई है। प्रातः काल टीम ने मॉडल बस स्टैंड का दौरा किया तो मिराज द्वारा करोड़ो खर्च कर सुविधाओ के लिए प्रथम तल पर बनाए हॉल, कमरों को देखा तो उसमें बारिश का पानी भरा हुआ तो वही दरवाजों के लोक, बाथरूम से नल पाइप तक भी नशेड़ी व चोर उचक्के उखाड़ कर ले गए और किसी को पता तक नही चला वही दूसरी ओर पूरा भवन शराब की बोतलों व गन्दगी से अटा पड़ा है। आगजनी की घटना के लिये लगाया गया फायर सिस्टम और सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए सीसीटीवी भी नशेड़ी उखाड़ ले गए। शीतल व शुद्ध जल का सिस्टम जब से उद्घाटन हुआ तब से ही खराब पड़ा हुआ है। दो दिन चलता है फिर बन्द हो जाता है बस स्टैंड के आस पास अस्थाई रूप से कार्य करने वालों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जेबकतरों के हौंसले तो बुलंद हुए वहीं मनचलों व नशेड़ियों की लागातार आवाजाही के कारण महिला यात्रियों को भय के साथ यात्रा करनी पड़ रही है वहीं शाम को 7 बजे बाद बस स्टैंड आना खतरे से खाली नहीं है।
 
निजी बस संगठन बोला हमारे साथ हुआ धोखा
मॉडल बस स्टैंड परिसर के पिछले हिस्से से राजस्थान रोडवेज की करीब 80 बसों में विभिन्न मार्ग पर 2500 यात्री प्रतिदिन सफर करते है वही इतने ही यात्री निजी 108 बसों से अपने गंतव्य तक पहुचते है। प्राइवेट बस ऑनर्स के अनुसार उन्हें 13 से 15 प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है लेकिन केवल 8 दे रखे है जबकि वो प्रतिबस के टेक्स अनुसार नगर पालिका में प्रतिवर्ष राशि का चेक देते है लेकिन उन्हें आजतक रसीद तक नही दी गयी वही उन्होंने आरोप लगाया कि रोडवेज द्वारा शर्त अनुसार भी कोई राशि नपा में नही जमा करवाई है।
 
इस बीच नगर के बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि जहां एक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के गृह क्षेत्र नाथद्वारा में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पहले मॉडल बस स्टैंड की हालत बद से बदतर होती जा रही है जिसकी और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते बाहर से आने वाले यात्री पर्यटक यहां के विकास तथा जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं। इस संबंध में नगर पालिका के कार्यवाहक आयुक्त एवं उप जिला कलेक्टर मनमोहन शर्मा से जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि वह अभी चुनाव आयोग की ट्रेनिंग में दिल्ली है नाथद्वारा आते ही बस स्टैंड की समस्या की ओर त्वरित कदम उठाएंगे। नगर पालिका चैयरमेन मनीष राठी ने बताया कि बस स्टैंड की व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए निजी एजेंसी को ठेका देने पर विचार चल रहा है जल्द ही सुधार होगा। 
Powered By Sangraha 9.0