105 सरकारी स्कूलों में 2 लाख 82 हजार सेनेटरी पेड बनाकर बांटे

मुख्यमंत्री ने राजीविका महिला समूह के नवाचार को सराहा

Pratahkal    19-Aug-2023
Total Views |
Dungarpur  Minister Ashok Gehlot Aruna Ahari Justice and Empowerment Rajivika's Sakhi Sammelan Chief Minister Indira Gandhi Smartphone Yojana  education and business leadership  Community Hall Complex in Nagar Cooperative Minister Udaylal Anjana Udaan scheme development work for public interestsanitary pad  Cooperative Minister Udaylal Anjana Nimbahera Municipality State Government Public Welfare Schemes Indira Gandhi Smartphone Scheme Contribution of women in rural  2 lakh 82 thousand 500 distributed  Self help group government schools VC program jaipur main event public representative Jadawat Snehal Nana Ravindra Singh  Indira Priyadarshini Auditorium nightingale tank Rajasthan Heritage Authority Board Surendra Singh  Village Organization  Kamdhenu Scheme Rural Livelihood  105 Pads  laddus groups  children malnourished  innovation other districts districts State Scheduled Castes Finance Development Commission Chairman Minister of State Status Dr. Shankar Yadav Motilal Meena Dungarpur MLA  Ganesh Ghogra President Vallabhram Patidar Bisuka Vice  Dungarpur Pradhan Kanta Devi Koted Upazila Pramukh Surta Parmar District Mahatma function Vijayaraje Scindia Auditorium  Urmila Ahari Convener of Gandhi Jeevan Darshan Samiti Additional District Collector Hemendra Nagar City Council Commissioner Durgesh Rawal promotion of rural groups social justice program role of women in societyडूंगरपुर ( प्रातः काल संवाददाता)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Minister Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को राजीविका के सखी सम्मेलन के दौरान डूंगरपुर की अरूणा अहारी, मां- महिला क्लस्टर मैनेजर से वर्चुअली संवाद किया। अरुणा ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को बताया कि उड़ान योजना के तहत डूंगरपुर ब्लॉक में सेनेटरी पेड बनाने की यूनिट लगी है। उसमें 15 महिलाएं कार्य कर रही हैं। 105 राजकीय स्कूलों में 2 लाख 82 हजार 500 सेनेटरी पेड बनाकर वितरण कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया है कि आप लड्डु बनाती हैं। लड्डू किस बनाती हैं । इस पर अरूणा ने बताया कि उनके समूहों की महिलाएं कुपोषित बच्चों के लिए सोयाबीन का आटा, गेहूं का आटा, गुड़ और घी लड्डु बनाती हैं। एक बच्चे को डिब्बे में 15 लड्डू देते हैं। एक लड्डु 50 ग्राम का होता है। मुख्यमंत्री ने नवाचार को सराहते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आपने नवाचार किया है। अन्य जिलों में भी इस तरह के नवाचार होने चाहिए।
 
विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम (Vijayaraje Scindia Auditorium) में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के चेयरमैन (राज्यमंत्री दर्जा) डॉ. शंकर यादव, डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, बीसूका उपाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड़, उपजिला प्रमुख सुरता परमार, जिला महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की संयोजक उर्मिला अहारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर, नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल, जिला परियोजना प्रबंधक हितेश चौबीसा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में राजीविका समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं । 
 
Dungarpur  Minister Ashok Gehlot Aruna Ahari Justice and Empowerment Rajivika's Sakhi Sammelan Chief Minister Indira Gandhi Smartphone Yojana  education and business leadership  Community Hall Complex in Nagar Cooperative Minister Udaylal Anjana Udaan scheme development work for public interestsanitary pad  Cooperative Minister Udaylal Anjana Nimbahera Municipality State Government Public Welfare Schemes Indira Gandhi Smartphone Scheme Contribution of women in rural  2 lakh 82 thousand 500 distributed  Self help group government schools VC program jaipur main event public representative Jadawat Snehal Nana Ravindra Singh  Indira Priyadarshini Auditorium nightingale tank Rajasthan Heritage Authority Board Surendra Singh  Village Organization  Kamdhenu Scheme Rural Livelihood  105 Pads  laddus groups  children malnourished  innovation other districts districts State Scheduled Castes Finance Development Commission Chairman Minister of State Status Dr. Shankar Yadav Motilal Meena Dungarpur MLA  Ganesh Ghogra President Vallabhram Patidar Bisuka Vice  Dungarpur Pradhan Kanta Devi Koted Upazila Pramukh Surta Parmar District Mahatma function Vijayaraje Scindia Auditorium  Urmila Ahari Convener of Gandhi Jeevan Darshan Samiti Additional District Collector Hemendra Nagar City Council Commissioner Durgesh Rawal promotion of rural groups social justice program role of women in society 
चित्तौड़गढ़ | मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत (Minister Ashok Gehlotकी अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य स्तरीय सखी सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वीसी के माध्यम से जयपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से जोड़ा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घोसुंडा की पशु सखी बुलबुल टांक से संवाद किया। बुलबुल ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे कामधेनु योजना को बड़े पशुओं के अलावा छोटे पशुओं जैसे बकरी आदि के लिए भी चलाएं ताकि दुर्घटना होने पर गरीब महिलाएं वापस अपना रोजगार शुरू कर सकें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीतापुरा में आयोजित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के राज्य स्तरीय सखी सम्मेलन में बड़ी सादड़ी की कविता जानवा को बेस्ट लेखपाल का पुरुस्कार प्रदान किया। कविता जानवा बड़ी सादड़ी ब्लॉक के रानी लक्ष्मी बाई क्लस्टर लेवल फेडरेशन, भानुजा में क्लस्टर लेखपाल पद पर नवम्बर 2018 से कार्यरत है। उन्होंने नियमित रिकार्ड संधारण करते हुए ग्राम संगठन नियमित ग्रेडिंग एवं रिकॉर्ड सुधार करवाया। उन्होंने ग्राम संगठन सहायक एवं समूह बुक कीपर का नियमित सहयोग एवं मार्गदर्शन किया। इसके लिए उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहठ, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. महेंद्र सिंह मेहता, आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, डीओआईटी संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही ।
 
मोबाइल पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे
 
संवाददाता)। निम्बाहेड़ा (प्रातः काल सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में नगर में कम्यूनिटी हॉल परिसर में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को मोबाइल वितरित किए गए। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने तथा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाष सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, कार्यक्रम के बतौर विषिष्ठ अतिथि थे। उपखण्ड अधिकारी रमेष सीरवी पुनाडिया व पालिका अधिषाषी अधिकारी सौरभ जिन्दल ने मंत्री आंजना एवं मंचासीन अतिथियों का साफ व माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया । सहकारिता मंत्री आंजना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए अनवरत विकास कार्य किए जा रहे हैं तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को शिक्षा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में एक नई गति देने का काम करेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, गणमान्यजन, लाभार्थी उपस्थित थे।