जादू की फ्लाइंग किस

राउत ने राहुल गांधी का किया बचाव

Pratahkal    11-Aug-2023
Total Views |

Pratahkal-Magic Flying Kiss-Sanjay Raut-Rahul Gandhi

मुंबई । लोकसभा में कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फ्लाइंग किस (Flying Kiss) देने को लेकर देशभर में सियासी माहौल गरमा गया है। बीजेपी (BJP) की महिला सांसदों ने सीधे लोकसभा अध्यक्ष से कांग्रेस नेता की शिकायत की है। वहीँ, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते ही कार्रवाई की मांग की है।
 
कई जगहों पर राहुल गांधी की इस कथित हरकत के खिलाफ बीजेपी की महिला कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहीं है। इन सभी घटनाक्रमों पर शिवसेना उद्धव गुट (Shivsena UBT) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रतिक्रिया दी है । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के करीबी संजय राउत ने कहा, “बीजेपी किस चीज को मुद्दा बनाकर प्रदर्शन करेगी और क्या राजनीति करेगी, यह कहना असंभव है। क्या कोई जंतर-मंतर गया था? जंतर-मंतर पर महिला पहलवान विरोध प्रदर्शन पर बैठी थीं। तब वहां कोई नहीं गया। राहुल गांधी ने नफरत और बदले की भावना के इलाज के तौर पर पूरे देश को ‘प्यार का किस’ दिया। जैसे ‘जादू की झप्पी’ कहते है ना वैसे उन्होंने ‘जादू की फ्लाइंग किस’ दी। वें देश के लिए पूरे भारत में मोहब्बत की दुकान खोल रहे है, जिसमें ये एक अहम हथियार है।” बीजेपी पर निशाना साधते हुए राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, ऐसे लोगों के लिए फ्लाइंग किस का क्या महत्व होगा जिनके पास प्यार ही नहीं है। राहुल गांधी ने नफरत की दवा के तौर पर फ्लाइंग किस दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा, “उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा Bharat Jodo Yatra) में राहुल गांधी ने जनता को फ्लाइंग किस दी है। लेकिन जिन्हें प्यार करने की आदत नहीं होती। जिनमें लगाव नहीं होता है। उन्हें प्यार का फ्लाइंग किस नहीं समझ आयेगा।“ उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर का मुद्दा कश्मीर से भी ज्यादा गंभीर होगा।”