भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग का काम 70 प्रतिशत पूरा

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी जानकारी

Pratahkal    03-Jul-2023
Total Views |


Pratahkal - Main News Update - India-Myanmar-Thailand highway work 70 percent complete

नई दिल्ली : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग (Road Transport & Highways) मंत्री ने परियोजना की प्रगति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि परियोजना (Project) का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह राजमार्ग मणिपुर में मोरेह को म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माई सोत से जोड़ेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को बताया कि भारत-म्यांमार- थाईलैंड (India-Myanmar-Thailand) से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी राजमार्ग परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। बता दें, भारत, म्यांमार और थाईलैंड लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर काम कर रहे हैं। इसके पूरा होने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने परियोजना की प्रगति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह राजमार्ग मणिपुर (Manipur) में मोरेह को म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माई सोत से जोड़ेगा। फिलहाल मंत्री ने इस राजमार्ग के चालू होने की समयसीमा के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। अगर इस रणनीतिक राजमार्ग परियोजना (Strategic Highway Project) की बात की जाए तो इसमें देरी हुई है। सरकार का लक्ष्य पहले इसे दिसंबर 2019 तक चालू करने का था ।