नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में अब एक साल से भी कम का वक्त बच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार (Government) बनाने की कोशिश में जुटी है तो 26 दलों के विपक्षी गठबंधन ने भी मजबूत मोर्चेबंदी की तैयारी की है। जीत किसकी होगी यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल एक ताजा सर्वे में लोगों का मूड भांपने की कोशिश की गई है। एबीपी न्यूज और सी वोटर की ओर से किए गए सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर सबसे आगे बताया गया है। यूं तो यह सर्वे राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव पर केंद्रित था। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से उनकी राय ली गई। लगे हाथ उनसे प्र. म. मोदी के कामकाज और अगले लोकसभा चुनाव के लिए पसंदीदा प्र.म. दावेदार को लेकर भी सवाल किया गया। सबसे अधिक 63 फीसदी लोगों ने कहा कि वह एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रहे, जिन्हें 20 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 6 फीसदी लोगों ने वोट दिया। 'इंडिया नाम से बने 26 दलों के विपक्षी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मात्र 2 फीसदी लोगों ने प्र.म. पद का सबसे अच्छा दावेदार बताया। वहीं, 9 फीसदी ने अन्य को पसंद बताया। सर्वे में शामिल लोगों से जब यह पूछा गया कि मोदी-राहुल में डायरेक्ट प्र. म. चुनना हो तो किसे चुनेंगे, तो 70 फीसदी लोगों ने प्र.म. मोदी का नाम लिया। 25 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पसंद किया। 3 फीसदी ने 'दोनों नहीं और 2 फीसदी ने 'पता नहीं का विकल्प चुना।