मुंबई । कर्नाटक (Karnataka) में आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में दिगम्बर जैन ग्लोबल महासभा (Digambar Jain Global General Assembly) के आह्वान पर 20 जुलाई को दिगम्बर जैन समाज द्वारा मौन रैली का आयोजन किया गया। आचार्य विश्वरत्न सुरिश्वर मसा, आचार्य नयपद्मसागर सुरीश्वर मसा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग रैली में शामिल हुए एवं हत्या के दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग की। रैली में कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा (Mangal Prabhat Lodha) सहित समाज के लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी।
सकल जैन समाज संगठन के बैनर तले दक्षिण मुंबई के गुलालवाड़ी से प्रातः 9 बजे माँ रैली निकाली गई। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर गुलालवाड़ी, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कालबादेवी, चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर भूलेश्वर,माँ ने रैली का अह्वान किया था।
दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के अध्यक्ष जमनालाल हपावत व महामंत्री सुरेश जैन द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया, जिसमें दोषियों पर कार्रवाई तथा जैन संतो की सुरक्षा के लिए मज़बूत कदम उठाने की मांग की गयी।
कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि कोई यह न समझे कि मुंबई का जैन समाज व हम शांति से बैठे हैं, हमें किसी भी हमले का जवाब देने आता है। लोढ़ा ने साधु भगवंतों से अनुरोध किया कि यदि आप आज्ञा करें तो एक प्रतिनिधि मंडल कर्नाटक के मुख्यमंत्री से भी मिलने जाएगा। रैली में ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमनालाल हपावत, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश जैन, प्रशांत झवेरी, नितिन बोहरा, किशोर खाबिया, मनोज जैन, अशोक दोषी, रमेश बोहरा, जयंतीलाल, इन्द्रसेन भंसाली, केतन झवेरी, हसमुख शाह, पवन सिंघवी, पारस हेमावत, नवीन भरत कुमार बोहरा उपस्थित थे। यह जानकारी राजमल पेमावत ने दी।