नगर निगम ग्रेटर ने की अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही

20 Jul 2023 11:59:09

Pratahkal-Municipal Corporation Greater took major action on Illegal Encroachment

जयपुर ( प्रासं ) । नगर निगम ग्रेटर (Municipal Corporation Greater) आयुक्त महेंद्र सोनी के निर्देश पर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 घंटे में ही 2500 वर्ग मीटर की बेशकीमती जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया नगर निगम ग्रेटर गांधी एन्क्लेव योजना सिरसी रोड के 2500 वर्गमीटर भूमि जो योजना में हेल्थ सेंटर के लिए आरक्षित रखी गई थी पर कुछ वर्षों से आरा मशीन लगाकर लकड़ी के व्यवसाय करने वाले व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था। आज ग्रेटर नगर निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी गांधी एन्क्लेव योजना का विकास कार्यों की दृष्टि से निरीक्षण करने पहुँचे थे तब अचानक ही नगर निगम की बेशक़ीमती भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी मौके पर मिली जिसको आयुक्त के संज्ञान में आते ही तत्काल मौके पर उपायुक्त झोटवाड़ा और विजिलेंस की टीम को बुलवाकर आज तीन घंटे में ही कठोर कार्रवाई करते हुए उक्त बेशक़ीमती भूमि से अतिक्रमण को हटवा दिया गया। इस अवसर पर झोटवाड़ा जोन उपायुक्त मुकेश कुमार मुंड, सतर्कता शाखा की टीम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Powered By Sangraha 9.0