मुंबई : भारत जैन महामंडल (Bharat Jain Mahamandal) की महिला विंग (Women's Wing) का शपथ ग्रहण समारोह प्रगति - फॉर प्रोग्रेसिव वीमेन का आयोजन वाशी स्थित सिडको ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमारी बोहरा के नेतृत्व में अपने दायित्वों की शपथ लेकर शुरुआत की। मुख्य अतिथि जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन संगीता ललवानी थीं।
परामर्शक चंदा रुणवाल, लाजवंती वडाला, संगीता कासलीवाल, गीता जैन, कुमुद कच्छारा, राजकुमारी बोहरा, मेवाड़ संघ के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल बोहरा, घनश्याम मोदी, संगीता ललवानी द्वारा दीप प्रज्वलन से शुरुआत हुई। इसके बाद कलाकारों ने मंगलाचरण, लघु नाटिका व सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया।
सबसे पहले राजकुमारी बोहरा, फिर महामंत्री सुमन चपलोत, कोषाध्यक्ष आशा बड़ाला व अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली। मुख्य अतिथि संगीता ललवानी ने कहा कि देश की सबसे पुरानी संस्था के शपथ समारोह में बुलाया जाना बड़ी बात है, क्योंकि मेरे पिता इसके अध्यक्ष एवं माता कोर कमेटी की मेम्बर रह चुकी हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष सी सी डांगी, युवा अध्यक्ष महेन्द्र पगारिया, सुरेंद्र दसानी, निशिता बोहरा ने विचार रखे। तेरापंथ महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमला कोठारी का स्वागत किया गया।
मारोह में बलवंत चोरड़िया, महावीर कोठारी, मेवाड़ संघ संरक्षक मीठालाल सिंघवी, चतरलाल लोढा, अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़, महावीर जैन, रोशनलाल बडाला, मुकेश सांखला, भगवतीलाल धाकड़, जयंती परमार, निमेश राठौड़, संतोष बेन सिंघवी, सुरेश सिंघवी, भगवतीलाल मांडोत, संजय सियाल, राकेश चौरडिया, प्रवीण डांगी, राजेश मेहता, आशीष लोढ़ा, जीतू बड़ोला, सुनील धाकड़, विनोद कोठारी, महेन्द्र चोरड़िया, चंद्रकांत राजावत, रोशनलाल धाकड़, कुमार बोहरा, प्रशांत जवेरी , बाबूलाल बाफना, रिखब सांखला, दिनेश राजावत उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमारी बोहरा ने मंडल के पदाधिकारियों के साथ परिवार का आभार जताया कि उनकी प्रेरणा से वे यहां तक पहुंची हैं। उन्होंने अपना विजन रखते हुए कहा कि वह अपनी टीम के साथ समाज के अंदर कुछ निर्णायक करने की तमन्ना रखती हैं। उन्होंने कहा कि महिला मंडल द्वारा एक विस्तृत श्रृंखला शुरू की जाएगी जिसमें समाज के हितों के लिए कार्यक्रम होंगे।
नवगठित कार्यकारिणी में परामर्शक चंदा रूणवाल गीता जैन कुमुद कच्छारा संगीता कासलीवाल लाजवंती वडाला, सलाहकार प्रेमलता सिसोदिया सुमन बच्छावत बेबीबेन डागलिया रुचिरा सुराणा ललिता सोनी कांता तातेड़ सुमित्रा छाजेड़ रत्ना बांठिया कल्पना भंसाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोकिला जवेरी ममता जैन रेणु बोहरा मंजू बोहरा कंचन सिंघवी विद्या शाह विमला कोठारी विमला बोहरा, उपाध्यक्ष पूजा धाकड़ नम्रता बेडकर तरूणा बोहरा सुनिता जैन संगीता डूंगरवाल दीपाली साब्रदा सुधा हिंगड़ अंजना तातेड़ कचन सोनी रेखा खरवड़, मंत्री अल्पा भंसाली सरोज सिंघवी चेतना खरवड़ लतिका डागलिया राजकुमारी पामेचा शीतल सांखला मनीषा कोठारी भावना बोहरा प्रिती धाकड शिल्पा पोखरना शीला सिंघवी जूली मेहता सारिका पटवा, प्रचार मंत्री रेशमा दुग्गड प्रवीणा मोदी वैशाली चपलोत श्वेता सिंघवी अनीता डांगी सीमा सिंघवी पिंकी नाहर ज्योत्सना सांखला, कार्यकारिणी सदस्य इंद्रा धाकड, भावना पोखरना सुरेखा पगारिया जमना धाकड़ स्वाति सोनी मीना परमार सुशीला चपलोत मंजु धाकड़ रेखा खाब्या मधु मेहता रेखा कोठारी विजयलक्ष्मी चंडालिया कंचन सिंघवी निर्मला खेरोदिया निर्मला पामेचा ने शपथ ली। आभार ज्ञापन महामंत्री सुमन चपलोत व संचालन दिलीप रावल ने किया।