हर हर महादेव के नारों से गूंजा बोईसर

Pratahkal    11-Jul-2023
Total Views |

Pratahkal-Boisar resounded with the slogans of Har Har Mahadev
 
 
मुंबई । पालघर (Palghar) जिले के बोईसर में श्रावण (Shravan) मास के पहले सोमवार को कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) निकाली गयी तो पूरा शहर हर हर महादेव (Har Har Mahadev) के नारों से गूंज उठा। बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद् (Bajrang Dal and Vishwa Hindu Parishad) द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा में भक्तों ने भाग लिया। दुर्गा माता शक्ति पीठ पर शुभारंभ कार्यक्रम वैदिक मन्त्रों के साथ हुआ। संजान आश्रम के मनीराम दास महाराज, काशीदास महाराज, परमहंस गिरी महाराज के सानिध्य में यात्रा शुरू हुई जो बोईसर, चिंचनी, दहानू रोड होकर संजान की ओर अग्रसर हुई। कार्यक्रम में पालघर विधायक श्रीनिवास वनगा, पूर्व विधायक विलास तरे, संतोष जनाथे, प्रशांत संखे, राजेश शाह, प्रभाकर राउल, जगदीश घोड़ी, गुलाब सोलंकी, महावीर जैन, विनोद, नरेश घोड़ी, गणेश ठाकुर, रामप्रकाश निराला, महावीर सोलंकी, थाना प्रभारी उमेश पाटिल आदि उपस्थित रहे।