पूरे देश को बेसब्री से 'मिर्जापुर 3' का इंतजार है। क्योंकि लोगों के मन में शो के किरदारों को लेकर कई सवाल हैं। इसी बीच अब शो में माधवी त्रिपाठी (Madhavi Tripathi) का किरदार निभाने वालीं ईशा तलवार (Isha Talwar) ने बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने अपने किरदार के आगामी सीजन में ज्यादा दमदार होने की बात बताई है साथ ही कुछ ऐसे रहस्य भी खोले हैं कि आप शो देखने के लिए और भी बेकरार हो जाएंगे। ईशा तलवार वर्तमान में 'मिर्जापुर 3' का इंतज़ार कर रही हैं, उम्मीद की जा सकती है की ये शो जल्द रिलीज हो सकती क्यों की इसकी शूटिंग नवंबर 2022 तक पूरी हो चुकी है। शो पर समानांतर चलने वाले ट्रैक की संख्या के कारण एक सीरीज को मंथन करने में भी लंबा समय लगता है, लेखन शो का एक अभिन्न अंग है और सारा दारोमदार इसी पर निर्भर है।
ईशा कहती हैं, "माधुरी जैसा कि हमने पहले ही सीज़न 2 में देखा था, कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) से अंत में सत्ता लगभग छीन ली थी। जब आप शो में इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं, तो आप एक दमदर ड्रामा देखने के लिए तैयार रहें। इस समय मैं शो के बारे में और कुछ ज़्यादा नही बता सकती जब शो रिलीज़ के करीब होगा तब आपको और जानकारी दी जायेगी। फिलहाल तो मुन्ना की मौत के बारे में दर्शक अभी भी भ्रमित हैं- मैं इसे व्यक्तिगत अनुभव से जानती हूं।" सीजन 3 में वह मुन्ना भैया की विधवा के रूप में नज़र आएंगी और अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए गुड्ड पंडित और गोलू गुप्ता से भिड़ेंगी। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि मुन्ना सच में मर चुका है।